रामपुर, नवम्बर 9 -- तोतापुरी गांव में घरेलू विवाद के चलते एक महिला के साथ पड़ोसियों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। तहसील क्षेत्र के गांव तोतापुरी निवासी वरीसा पत्नी समसुद्दीन ने कोतवाली मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 5 नवम्बर को घर पर खाना बना रही थी। उसी दौरान आयान पुत्र अकतर ने अपने घर की छत से नीचे उसके चूल्हे पर पानी डाल दिया। जब उसने विरोध किया तो आयान, उसकी पत्नी आसीफा तथा समसीर जहां पत्नी सगीर उसके घर में घुस आए और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।शोर सुनकर मौके पर पहुंचे चिरंजी पुत्र छिद्दा ने किसी तरह बीच-बचाव कर वरीसा को बचाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...