कौशाम्बी, फरवरी 7 -- पिपरी थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी किरन देवी पत्नी मणिश्याम ने शुक्रवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी से जनता दर्शन में गुहार लगाई। शिकायत पत्र देकर पड़ोसियों पर नाली का पानी रोकने व मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़िता किरन देवी ने शिकायती पत्र में बताया कि उसके पुश्तैनी मकान का पानी सरकारी नाली के माध्यम से तालाब में जाता था। पड़ोसी ने नाली बंद कर दी है। विरोध करने पर उसकी बेटी पर हमला किया। पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...