जौनपुर, नवम्बर 30 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के तारा गांव में पड़ोसियों ने सास और बहू को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी चोरसंड भिजवाया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना पैसे के लेनदेन को लेकन हुई। पुलिस के अनुसार तारा गांव निवासी सुभावती देवी का पड़ोसी प्रमोद के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कई दिनों से विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि रविवार को सुभावती देवी अपने घर पर रही। इसी दौरान पड़ोसियों ने लाठी डंडे से मारपीट कर सुभावती देवी व उसकी बहु पूनम को घायल कर दिया। इस संबंध में एसओ प्रवीण कुमार यादव का कहना है कि पैसे की लेनदेन को लेकर पड़ोसियो ने दोनों महिलाओं को मारपीट दिया है। इस मामले में सुभावती की तहरीर पर प्रमोद और साधना...