गंगापार, जनवरी 3 -- थाना बहरिया क्षेत्र के करनाईपुर गांव निवासिनी एक महिला को पड़ोसियों ने गालियां दी और महिला ने विरोध किया तो उक्त लोग मारपीट पर आमादा हो गये बीच-बचाव के बाद सभी वापस चले गये। पुनः देर रात सभी एक राय होकर महिला के घर पर आये और गालियां देते हुए दरवाजा पीटने लगे। शोर सुनकर अन्य पड़ोसी मौके पर आने लगे जिनको देखकर तीनों मौके से भाग गए। उक्त घटना की लिखित शिकायत महिला ने बहरिया थाने में दी। प्रार्थना पत्र के आधार पर थानाध्यक्ष बहरिया ब्रजेश सिंह ने तीनों को पकड़वा कर थाने लाये और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...