गाज़ियाबाद, जून 9 -- लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की डीएलएफ में रहने वाली महिला के साथ शुक्रवार को पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति और रिश्तेदारों ने मारपीट की। पीड़िता ने पड़ोसी समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि पड़ोसी ने महिला के पति को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी है। अंकुर विहार कालोनी स्थित फ्लैट में विनिता थापा पति हेमंत थापा, सास और ससुर के रहती है। उन्होंने बताया कि रंजीत पिछले एक वर्ष से उनके पड़ोस में रह रहे है। आरोप है कि पड़ोसी आए दिन उनके व पति के साथ गाली गलौज करते रहते है। पड़ोसी व उनके रिश्तेदारों ने पानी टपकने को लेकर शुक्रवार को उनके साथ मारपीट की, जिससे कमर व गले में चोट आई। साथ ही पड़ोसी ने दो माह पहले सास व ससुर के साथ भी मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि पड़ोसी पति को दुष्कर्म के झू...