कौशाम्बी, जुलाई 2 -- मंझनपुर, संवाददाता पिपरी थाना क्षेत्र के पठनपुरवा गांव में सोमवार की रात अहाते में पेशाब करने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने कातिलाना हमला कर दिया। अहाते में घुसकर लाठी-डंडा से अधेड़ को पीटा गया। इससे उसको गंभीर चोटें आई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पठनपुरवा (सेवढ़ा) निवासी कपिल निषाद पुत्र शिवलाल सोमवार की रात करीब दस बजे अपने अहाते में सो रहा था। इसी दौरान पड़ोसी शिवकुमार ने छत से आकर उसके अहाते में पेशाब करना शुरू कर दिया। कपिल ने मना किया तो उसने छत से ही गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। इसके बाद शिवकुमार परिवार के नितिन, छोटू और श्याकली के साथ उसके अहाते के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। कपिल निषाद बाहर निकला तो उसको अंदर घसीटकर सभी लोगों ने लाठी-डंडा से जमकर पीटा। इससे उसको गंभीर चोटें आई। हल्ल...