प्रयागराज, सितम्बर 13 -- थरवई थाना क्षेत्र के पड़िला महादेव में मकान का शटर तोड़कर चोर लाखों का माल उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह घरवालों को हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची। पीड़ित विजय गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की रात चोरों ने मकान में लगे शटर का ताला तोड़कर दाखिल हुए। कमरे में रखे एक लाख पचीस हजार रुपये, सोने की चार अंगूठी, एक जंजीर, डीजे की आठ मशीन चुरा ले गए। इंस्पेक्टर थरवई ओम प्रकाश का कहना है कि वारदात की जांच की जा रही है। घटना संदिग्ध लग रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...