प्रयागराज, जुलाई 13 -- फाफामऊ। पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में खुले में खाद्य समाग्री बेचने को खाद्य सुरक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। लगातार दूसरे दिन विभाग की टीम ने छापा मारा तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई तो दुकान बंद कर फरार हो गए। पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में सावन भर शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं। ऐसे शिव भक्त खुले में बिक रही मिठाई लेने को मजबूर होते हैं। फूड इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि रविवार को भी दुकानों से नमूने लेकर जांच के लिए भेज गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...