मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के लाल को सूबे की नौकरशाही की कमान मिलने जा रही है। आम गोला पड़ाव पोखर निवासी पूर्व कुलपति डॉ. रिपुदूसन श्रीवास्तव के पुत्र प्रत्यय अमृत को राज्य का अगला मुख्य सचिव बनाए जाने की अधिसूचना जारी होते ही बधाईयों का तांता लग गया। लोग देर रात तक उनके पिता को फोन करते रहे। हालांकि, मां कविता वर्मा की अस्वस्था के कारण पूरा परिवार पटना गया हुआ है। बिहार कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत की प्रारंभिक शिक्षा प्रभात तारा स्कूल से हुई। उन्होंने आसनसोल और दिल्ली विवि से उच्च शिक्षा प्राप्त की। परिवार से जुड़े साहित्यकारों, शिक्षाविदों ने बताया कि व्यस्तता के बावजूद वे घर जरूर आते हैं। साहित्यकार डॉ. रमेश ऋतंभर ने बताया कि वे जून में माता-पिता की शादी की सालगिरह पर आए थे। उन्होंने कहा थ...