रांची, जनवरी 10 -- खूंटी, संवाददाता। पड़हा राजा एवं अबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोमा मुंडा की हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने को लेकर खूंटी पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सीआईडी के एडीजी मनोज कौशिक खूंटी पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो एवं गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) के सदस्यों के साथ बैठक कर अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के बाद सीआईडी एडीजी मनोज कौशिक ने उस स्थान का भी निरीक्षण किया, जहां सोमा मुंडा की निर्मम हत्या की गई थी। उन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर पुलिस अधिकारियों से मामले से जुड़े तथ्यों की जानकारी ली। इसके पश्चात एडीजी ने एसपी कार्यालय में दिवंगत सोमा मुंडा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें अब तक की पुलिसिया कार्रवाई से...