हरदोई, अक्टूबर 8 -- कछौना। हथौड़ा के ग्राम पड़री में दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने यहां से नकदी समेत लाखों का जेवर पार कर दिया। पड़री निवासी रामलाल और गोवर्धन के घरों में मंगलवार की रात घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर चोर सोने-चांदी के आभूषण समेत नकदी ले गए। पीड़ित रामलाल की मानें तो भतीजा राजेन्द्र दिल्ली में मजदूरी करता है। घर में रखी डेढ़ लाख की नकदी भी चोर ले गए। पड़ोसी गोवर्धन भी परिजनों के साथ दिल्ली में मजदूरी करते है। घर में ताला बन्द था। अज्ञात चोरों ने घर की अलमारी में रखे लाखों के कीमती आभूषणों पर हांथ साफ कर दिया है। इंस्पेक्टर प्रेम सागर ने बताया कि तहरीर के आधार मामला दर्ज किया जाएगा। गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...