सोनभद्र, सितम्बर 9 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत पड़री में मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने राजकीय हाइस्कूल के लिए चिन्हित की गई जमीन को देखा। विद्यालय का निर्माण होने से आदिवासी बच्चों को पढाई करने के लिए दूर दराज जाने की जरूरत नहीं होगी। ग्रामीण जमुना यादव ने बताया की इस सुदूर क्षेत्र में कक्षा आठ तक विद्यालय था। इसके बाद कक्षा नौ से बच्चों को म्योरपुर जाना पड़ता हैं। गांव में ही अब हाइस्कूल खुल जाने से बच्चों एवं परिजनों को काफी आराम हो जाएगा। गांव में ही विद्यालय खुलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। रिहंद जलाशय किनारे बसे इस गांव से 12 किमी दूर और बीच में जंगल होने से लड़कियां आठवीं के बाद पढ़ाई से वंचित हो जाती रही है।इससे अब सहूलियत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...