महाराजगंज, फरवरी 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र के पड़री खुर्द में गांव के पश्चिम तरफ बंजर की जमीन पर बने एक चबूतरे को प्रशासन की मौजूदगी में हटवाया गया। भारी फोर्स लगी थी और जेसीबी लगाकर चबूतरे को हटवाया गया। बताया जा रहा है कि पड़री खुर्द के पश्चिम गाटा बंजर के नाम है। इस पर एक मनरेगा पार्क, खेल मैदान, रामलीला चबूतरा, खाकी बाबा मंदिर, छठ घाट, सामुदायिक शौचालय, पिंक शौचालय, निर्माणाधीन पानी की टंकी है। खेल मैदान के दक्षिण डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति रखने के लिए चबूतरा बनवाया जा रहा था। गांव के ही मुस्ताक अली ने एसडीएम निचलौल शैलेंद्र गौतम इसकी इसकी शिकायत की। जांच कराने के बाद एसडीएम ने निर्माणाधीन चबूतरे को हटाने का आदेश दिया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार मिश्र, सीओ निचलौल अनुज कुमार, हल्का लेखपाल भारतेंदु म...