दरभंगा, जून 2 -- बिरौल। पड़री गांव के विवेकानंद ठाकुर के सुपुत्र सुगम ठाकुर ने जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सुगम ने सीआरएल रैंक 3896 प्राप्त किया है। सुगम के पिता ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा अपने गांव के ही विद्यालय में हुई। प्लस टू सती उच्च विद्यालय, पड़री से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वे बनारस में रहने लगे। इसी दौरान उन्होंने प्रथम प्रयास में ही जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल की। सुगम ने बताया कि वह कुशल गणितज्ञ एवं कंप्यूटर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। उनकी सफलता पर गांव सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ग्रामीण सरपंच अच्युतानंद ठाकुर, पूर्व मुखिया धीरेंद्र प्रसाद ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता च...