शाहजहांपुर, मई 15 -- राज्य सरकार गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरण हर माह किया जाता है। कई गरीब परिवारों को इस योजना की वजह से लाभ होता है, महीने में कई परिवारों का चूल्हा इसी राशन के कारण जलता है। लेकिन कई लोग फर्जी तरीके से इस योजना का लाभ उठाते हैं। जिन्हें जरुरत नहीं है वो भी राशन कार्ड बनवा कर सरकारी योजना का लाभ उठाते हैं। ऐसा ही फर्जीवाड़ा जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय की ओर से कराएं गये सत्यापन में सामने आया है। जिसमें 15 हजार ऐसे यूनिट थे, जोकि मुर्दा होकर राशन उठा रहे थे। साथ ही 14 हजार ऐसे यूनिट पकड़े गए, जो बाहर गैर राज्यों दिल्ली, हरियाणा, गुजरात व उत्तराखंड में रहकर नौकरी कर रहे थे। इनके भी सत्यापन के बाद यूनिट काट दिए गए हैं। बता दें कि कई सालों से राशन कार्ड की यह घपलेबाजी हो रही थी।बहुत से ऐसे लोग जिनकी मौत हो चुकी है या फिर परिव...