शाहजहांपुर, मई 5 -- वैसे तो आज शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण की घोषणा हुए तीन माह होने जा रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण बोर्ड की बैठक न हो पाने से कागजों में ही प्राधिकरण की कार्यवाहियां चल रही है। जिस कारण महानगर क्षेत्र में प्लाटर्स व कालोनाइजरों द्वारा मनमाने ढ़ग से बगैर नक्शा व लेआउट पास कराएं, अनाधिकृत निर्माण कार्य कराएं जा रहे हैं। जिससे हर माह लाखों का राजस्व नुकसान विभाग को हो रहा है। वही जो लोग नियम कानून से घर, दुकान व कामर्शियल नक्शा पास कराकर निर्माण कार्य की सोच रहे लोगों को नक्शा पास कराने के लिए भटकना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान पड़ताल में यह निकलकर आया है कि 11 फरवरी को विकास प्राधिकरण बनने की घोषणा की गई थी। उसके बाद पहली बोर्ड की बैठक कर अगली रणनीति तैयार की जानी थी। किन्हीं कारणों से बैठक न हो पाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना ...