बागपत, जून 18 -- जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में नेगेटिव ब्लड की कमी चल रही है। पिछले कई महीनों से वहां नेगेटिव ब्लड लेने वाले मरीजों को कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके बाद भी उन्हें स्वयं ही डोनर की खोज कर नेगेटिव ब्लड का इंतजाम करना पड़ता है। प्रति महीने लगने वाले रक्तदान शिविरों से भी जिला अस्पताल को नेगेटिव ब्लड पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण स्टाक की कमी बदस्तूर जारी है। जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रक्त की कमी होने पर जिला अस्पताल में बने ब्लड़ बैंक से ब्लड लेने की इजाजत है। चिकित्सक बाहर के ब्लड बैंकों पर भरोसा करने की बजाए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पर ज्यादा निर्भर रहते हैं। ऐसे में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक द्वारा लगाए जाने वाले रक्तदान शिविरों से ब्लड एकत्रित कर स्टाक रखा जाता है। इसके...