बागपत, जून 24 -- पिछले डेढ़ महीने में ही जीवन रक्षक दवाओं के दामों में औसतन 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। शुगर, किडनी, हृदय रोग, सांस की बीमारियों से लेकर सर्दी-जुकाम तक की दवाओं की कीमतों में उछाल आया है। इससे निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीज तो परेशान हो ही रहे हैं, वहीं सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में सरकारी अस्पतालों के मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शुगर की दवाएं जहां 17 से 18 प्रतिशत तक महंगी हुई हैं, वहीं सांस रोग की दवाओं के दाम में 22 से 50 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। हृदय रोग की दवा 18 प्रतिशत तक महंगी हुई है। सर्दी-जुकाम की दवाओं के रेट 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़े हैं। जिला अस्पताल के डायलिसिस यूनिट में मरीज के साथ आए तीमार दार मुकेश ने बताया कि डायलिस...