बागपत, अक्टूबर 10 -- किसान अपने खेत की सेहत की जांच कराने के लिए मृदा परीक्षण प्रयोगशाला पर मिट्टी लेकर पहुंच रहे हैं। अब तक सैकड़ों नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला आ चुके है, वहीं प्रयोगशाला स्तर से फील्ड कार्यकर्ताओं द्वारा इकट्ठे किए करीब छह हजार नमूनों के सापेक्ष 70 फीसदी से अधिक किसानों को कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। जिले के सभी छह ब्लॉक में जीवाश्म कार्बन की मात्रा कम है। वहीं अन्य पोषक तत्वों का संतुलन भी गड़बड़ है। इसी वजह से लोगों के शरीर में भी तमाम पोशक तत्वों की कमी देखने को मिलती है। जिसकी पूर्ति के लिए डॉक्टर सप्लीमेंट की सलाह देते हैं। किसानों को खेत में पोषक तत्वों की कमी का पता लगाने के लिए प्रयोगशाला में मृदा परीक्षण कराना बहुत जरूरी है। विभाग के स्तर से भी प्रत्येक बर्ष लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। इसमें राष्ट्रीय कृषि वि...