बागपत, सितम्बर 15 -- गेल कंपनी की गैस पाइपलाइन को लेकर किसानों में आक्रोश पनपा हुआ है। कंपनी दोबारा गैस पाइपलाइन बिछाना चाह रही है, लेकिन उसमें मुआवजे की समस्या खड़ी हो गई है। किसानों का कहना है कि पहले हमें पूर्व में बिछाई गई पाइपलाइन का बकाया और इस बार का मुआवजा चाहिए। पाइपलाइन बिछाते समय बर्बाद होने वाली फसलों की क्षतिपूर्ति चाहिए। इसके बाद ही हम गैस पाइपलाइन बिछने देंगे, वहीं कंपनी किसानों को दोबारा मुआवजा देने के मूड़ में नहीं है। उसका कहना है कि फसल क्षतिपूर्ति की धनराशि तो कंपनी दे देगी, लेकिन दोबारा मुआवजा नहीं दिया जाएगा। मुआवजे के फंसे पेंच के कारण किसान गैस पाइपलाइन नहीं बिछने दे रहे है। वहीं, बागपत का प्रशासन कंपनी और किसानों के बीच सुलह कराने के प्रयासों में जुटा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। दरअसल, वर्ष 2008 में बागप...