बागपत, फरवरी 14 -- अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने के मालों की लिस्ट लगातार लम्बी होती जा रही है। नियमों की अनदेखी कर अपात्रों को आवास दिए जाने के मामले में जांच चल रही है। अभी तक हुई जांच में दर्जनों अपात्र तो मिल भी चुके हैं जिससे विभाग में भी हड़कम्प मचा हुआ है। अपात्रों की लिस्ट लंबी हो सकती है क्योंकि अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है। इन अपात्रों में वे लोग भी शामिल हैं जो पहली किस्त ले चुके हैं, वे लोग भी जो नाम वापस ले चुके हैं, वे लोग भी जिन्होंने नियम विरुद्ध आवदेन किये हुए थे। शहर से लेकर देहात क्षेत्र में ऐसे दर्जनों आवास हैं जो पूर्ण रुप से तैयार हो चुके हैं, लेकिन उनमें रहने वाले लोग नदारद हैं। कुछ तो खंडहर में तब्दील होने लगे हैं, कुछ को लोगों ने भूंसे का गोदाम बना डाला है। केस वन: बड़ौत में कोताना रोड एक्सईएन प्रथम कार्याल...