गोरखपुर, नवम्बर 27 -- गोरखपुर। राष्ट्रीय फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। रेलवे बोर्ड पीएनएम मद संख्या 32/2012 के तहत, प्वाइंट्समैन श्रेणी के लिए 4-ग्रेड पे संरचना को वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। इस नई संरचना के तहत, प्वाइंट्समैन भाइयों को 2400 और Rs.2800 के पे बैंड भी मिलने की उम्मीद है। रेलवे बोर्ड द्वारा इस मामले को वित्त आयुक्त के पास भेजा गया था, जिसने अपनी सहमति दे दी है। औपचारिक आदेश जल्द ही रेलवे बोर्ड से जारी किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं एनएफआईआर, नई दिल्ली के सहायक महामंत्री विनोद कुमार राय तथा कार्यकारी अध्यक्ष पीआरकेएस एवं जोनल सचिव एनएफआईआर रमेश मिश्र ने प्वाइंट्समैन के हक की लड़ाई लड़ने वाले एनएफआईआर के महामंत्री डॉ एम राघवैय्या और यूआरएमयू के महामंत...