फरीदाबाद, नवम्बर 7 -- फरीदाबाद।तिगांव में हुए फायरिंग और मारपीट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने साथियों को हमला करने के लिए हथियार और पैसे उपलब्ध करवाए थे। पुलिस पहले ही नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। थाना तिगांव में नितिन नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि 26 जून को उसके पिता अनाज मंडी स्थित अपने प्लॉट पर गए थे। वहां कुछ लोगों ने पिस्तौल, हथौड़े और अन्य हथियारों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नागेंद्र निवासी तिगांव का पीड़ित परिवार के साथ उसी प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उसने अपने साथियों को हमला करने का निर्देश दिय...