फिरोजाबाद, जून 16 -- फिरोजाबाद। थाना जसराना के एक गांव में प्लॉट में सो रही महिला को गांव के ही एक युवक ने पकड़ कर गलत हरकतें शुरू कर दी। महिला के शोर मचाने पर युवक भागा। पीड़िता ने थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना जसराना के एक गांव में रहने वाली महिला का कहना है कि उनका घर से अलग एक प्लॉट है। वह 14 जून को अपने नए प्लॉट पर सो रही थी। आरोप है कि इस दौरान गांव का ही अवनीश यहां आया तथा महिला को सोता देख कर गलत हरकत शुरू कर दी। युवक की हरकतों से महिला की नींद खुली तो अवनीश को प्लॉट पर देख वह चौंक गई। उसने अवनीश का विरोध किया, लेकिन अवनीश की हरकतें बंद नहीं हुई। इस पर महिला ने चीखना शुरू कर दिया। पीड़िता का शोर सुनकर अवनीश डर गया। आसपास के लोगों के प्लॉट पर पहुंच जाने के डर से वह आनन-फानन में भागा तो उसके पैर में भी चोट लग गई,...