रुडकी, अगस्त 25 -- खानपुर थाना क्षेत्र में प्रहलादपुर गांव के पास राजपुरा मजरे में सिडकुल की स्थापना का काम चल रहा है। अभी यह कार्य प्रथम चरण में है। शनिवार रात एक खनन कारोबारी द्वारा वहां एक प्लॉट पर मिट्टी का भराव कराया जा रहा था। तभी एक अन्य खनन कारोबारी के पक्ष के लोग वहां पहुंचे और प्लॉट को अपना बताकर उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे। तनाव के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हथियार तान दिए और झगड़े पर उतारू हो गए। एक वाहन चालक ने पुलिस को सूचना दी। उसने दोनों तरफ से हवाई फायरिंग होने की बात भी पुलिस को बताई। गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी एसआई समीप पांडे पुलिसबल लेकर वहां पहुंच गए। तब तक मजदूरों को छोड़कर दोनों पक्षों के बाकी लोग वहां से फरार हो गए। एसआई पांडे ने बताया कि दो पक्षों में तनाव होने की सूचना मिली थी। फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है।...