मेरठ, सितम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के गांव से करीब एक सप्ताह से लापता चल रहे दंपति व बच्चों का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। थाना पुलिस ने एसएसपी की फटकार के बाद गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किरन पाल निवासी गांव आड़ थाना मुंडाली का कहना है कि उसका भाई अमन उर्फ ओमवीर गांव में मोबाइल की दुकान चलाता था। 16 सितंबर को वह पत्नी प्रीति, पुत्र लविश व पुत्री जाह्नवी को लेकर इंचौली में ससुराल गया था। उसके बाद से घर नहीं लौटा। सभी संभावित जगह पता करने के बाद भी अमन और उसके बच्चों को पता नहीं है। अमन ने हाल ही में 12 लाख में एक प्लाट भी बेचा था, वो पैसे लेकर ससुराल गया था। जांच में सामने आया है वह कमेटी चलाता था। ग्रामीणों का करीब उस पर पांच लाख रुपये जमा है। अमन के भाई किरन ने भाई व बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है। ...