अमरोहा, अगस्त 27 -- प्लॉट बेचने का दबाव बना रहे ससुराल पक्ष के लोगों ने पेट्रोल उड़ेलकर जीएनएम को आग के हवाले कर दिया। इससे पहले उसके साथ मारपीट भी की गई। हमले में जीएनएम का चेहरा व शरीर बुरी तरह झुलस गया। आरोपियों के चंगुल से बच जैसे-तैसे घर से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़िता के भाई ने मामले सिपाही पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। गंभीर रूप से झुलसी जीएनएम को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां आईसीयू में उपचार के बीच उसकी हालत नाजुक बनी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आरोपी गांव से फरार बताए जा रहे हैं। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव भानपुर खालसा निवासी वचन सिंह ने साल 2013 में अपनी बेटी पारुल की शादी डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नारंगपुर निवासी देवेंद्र के सा...