मुरादाबाद, जुलाई 1 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने प्लॉट धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए पांच नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि वर्ष 2005 में 40,000 रुपये लेकर उसके नाम एक प्लॉट बेचा गया, लेकिन रजिस्ट्री टालते-टालते उसी प्लॉट का बैनामा किसी और के नाम करा दिया गया। विरोध करने पर आरोपी घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे और घर खाली न करने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला गुलाब का बाग निवासी महताब जहां ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि मऊ निवासी दूल्हा हसन का उसके घर आनाजाना था। उसी दौरान एक दिन महताबजहां के पिता अब्दुल रशीद से कहा कि वह अपने मऊ में सहारनपुर रेल लाइन के पास अपने खेत में प्लाटिंग कर रहा है। उसने 100 गज का प...