हरिद्वार, मई 13 -- बीएचईएल रानीपुर निवासी एक व्यक्ति से 34 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह धोखाधड़ी शिवलोक आवासीय योजना के तहत प्लॉट की फर्जी बिक्री से जुड़ी है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित विजयपाल ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिसंबर 2023 में खड़क सिंह, विजयपाल सिंह, आशा देवी और कुसुमलता ने फर्जी विक्रयपत्र दिखाकर उसे प्लॉट बेच दिया था। लेकिन नगर निगम में नामांतरण की प्रक्रिया के दौरान खुलासा हुआ कि प्लॉट पहले ही 1988 में हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा हंसराज सिंह यादव को आवंटित हो चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...