गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- मोदीनगर, संवाददाता। मुरादनगर थाना क्षेत्र के नंगला फिरोजपुर गांव में रहने वाली महिला से प्लॉट बेचने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन लाेगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है।फिरोजपुर गांव में रहने वाली महिला अनीता के अनुसार उनके पति के कुछ परिचित प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन लोगों के कहने पर पीड़िता व उसके पति ने काकड़ा गांव के पास एक कॉलोनी में 200 गज के प्लॉट का सौदा किया था। उक्त प्लॉट के लिए पीड़िता ने दो लाख रुपये बयाने के तौर पर उन्हें दे दिया। इसके बाद पीड़िता को जब पता चला कि उक्त कालोनी अवैध रुप से काटी जा रही है तो उसने प्लॉट खरीदने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता की रकम आरोपी वापस नहीं कर रहे हैं। रकम वापस मांगे जाने पर पीड़िता व उसके पति को जान से मारने की धमकी भी द...