रुडकी, सितम्बर 18 -- गणेशपुर रुड़की निवासी 68 वर्षीय जगदीश प्रसाद त्यागी ने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह सिंचाई विभाग से 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात फौज से सेवानिवृत करुणा निधि नाम के व्यक्ति से हुई। कुछ दिनों बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। करुणा निधि निवासी सुभाष नगर रुड़की ने उनकी मुलाकात अपने साथी मनोज कुमार निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर और धर्मवीर निवासी सुनहरा थाना कोतवाली गंगनहर रुड़की और एक अन्य व्यक्ति से कराई। इन्होंने मिलकर पीड़ित को नंद विहार कॉलोनी सुनहरा में एक प्लॉट दिलाने की बात कही। 11 जून 2024 को 16 लाख रुपये में इस प्लॉट का सौदा तय हुआ। आरोपियों ने फर्जी बेनाम कर पैसे ले लिए। दो लाख रुपये नकद और 14 लाख रुपये चेक से दिए गए। बाद में करुणा निधि और उसके साथियों के कहने पर पीड़ित ने चेक वापस लेकर पू...