गुड़गांव, नवम्बर 22 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम में एक बड़ा प्रॉपर्टी फ्रॉड सामने आया है। जहां दो आरोपियों ने एक महिला को प्लॉट बेचते समय उस पर बकाया मेंटेनेंस शुल्क के बारे में झूठी जानकारी दी। शिकायतकर्ता को यह कहकर प्लॉट बेचा गया कि उस पर केवल 2 लाख 80 हजार रुपये का बकाया है, जबकि रजिस्ट्री के बाद पता चला कि यह बकाया 28 लाख 50 हजार रुपये से अधिक है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-56 थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-57 निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने एक प्लॉट खरीदा था। प्लॉट की रजिस्ट्री 22 जनवरी 2025 को की गई। प्लॉट बेचने के दौरान आरोपियों ने बताया कि दस पर दो लाख 80 हजार रुपये का रखरखाव बकाया है। रजिस्ट्री ह...