बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र के सेवानिवृत पूर्ति निरीक्षक से अनूपशहर के एक दंपति ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर प्लॉट बेचने का झांसा देकर 25 लाख रुपये हड़प लिए गए। प्लॉट का बैनामा करने की कहने पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट कर हत्या की धमकी दी है। एसएसपी ने मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नगर के मोहल्ला राधानगर प्रथम निवासी पीड़ित रमेशचंद पुत्र स्व.बाबूराम ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह सेवानिवृत पूर्ति निरीक्षक हैं। उनके घर पर अनूपशहर की शिव कालोनी के एक परिवार के लोगों का आना-जाना था। उनके पुत्र कुलदीप व ब्रजपाल पुत्र जीत सिंह निवासी गांव अल्लीपुर गिझौरी ने अनूपशहर में शिव कालोनी के निकट प्लॉट खरीदे थे। 4 मई 2019 को आरोपी पक्ष ने उनसे एक 500 गज क...