सहारनपुर, जून 18 -- सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में फर्जी कागजातों के आधार पर प्लॉट बेचने के नाम पर 15 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। प्लॉट का सौदा 48 लाख रुपये में तय हुआ था। रजिस्ट्री कार्यालय में पहुंचने पर पीड़ित को पता चला कि जिसने प्लॉट का सौदा किया है वह उसका नहीं है। मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने अब कोर्ट के माध्यम से कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र मोहल्ला कपिल विहार के आशु ठाकुर ने दर्ज कराए मामले में बताया कि उसे रिहायशी जमीन की आवश्यकता थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात सुभाष चंद नाम के व्यक्ति हुई। उसने खुद को शेखपुरा कदीम में श्री साईं शांति नगर स्थित 774 वर्ग गज जमीन का मालिक बताते हुए सौदा किया। जमीन की कीमत 6250 रुपये प्रति वर्ग तय हुई, जिसकी कुल ...