बुलंदशहर, जनवरी 11 -- नगर के भूड क्षेत्र के एक युवक ने दिल्ली में रहने वाले अपने रिश्तेदार पर प्लॉट बेचने का झांसा देकर छह लाख रुपए हड़प लेने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अब रुपये वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने मामले में एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। नगर के भूड क्षेत्र निवासी लियाकत पुत्र हाजी शफीक ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि दिल्ली के एक युवक से उनकी भतीजी का विवाह हुआ है। भतीजी का ससुर दिल्ली में ही प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त का कार्य करते हैं। अक्तूबर 2025 में आरोपी रिश्तेदार बुलंदशहर आए थे। उस दौरान उन्होंने दिल्ली में किस्तों पर एक सस्ता प्लॉट दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपी की बातों में आकर उसने दिल्ली जाकर एक प्लॉट देखा और उसका सौदा 28 लाख रुपये में तय कर दिया। इसके बाद द...