अमरोहा, नवम्बर 11 -- अमरोहा। प्लॉट बेचने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने परिचित युवक से दो लाख रुपये हड़प लिए। बाद में बैनामा करने से इनकार कर दिया। तकादा किया तो रास्ते में घेरकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के मोहल्ला गुजरी में दर्जी वाली गली निवासी गुड्डू के मुताबिक उनकी मोहल्ला बड़ा दरबार में रहने वाले यूसुफ व उसके बेटे अफ्फान से अच्छी जान पहचान थी। पिता-पुत्र ने विश्वास में लेकर रौनक वाटिका के पीछे एक प्लॉट दिखाया। जिसे बेचने की बात कहते हुए सौदा चार लाख रुपये में तय कर लिया। इसके बाद गुड्डू ने उन्हें दो लाख रुपये दे दिए जबकि दो लाख रुपये चार महीने बाद देने की बात तय हुई। तय तारीख पर जब गुड्डू ने प्लॉट का बैनामा करने के लिए कहा तो पिता-पुत्र आनाकानी करने लगे। बाद में...