बुलंदशहर, मई 24 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा क्षेत्र के एक व्यक्ति से उसके रिश्ते के दामाद ने ही प्लॉट बेचने का झांसा देकर आठ लाख रुपये हड़प लिए। अब पीड़ित को रुपये वापस मांगने पर धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मोहल्ला देवीपुरा क्षेत्र निवासी पीड़ित गजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि वह गांव में खेतीबाड़ी करते हैं, जबकि उनके रिश्ते का दामाद प्रापर्टी डीलर है। करीब एक वर्ष पूर्व दामाद ने उन्हें खुर्जा क्षेत्र में 100 गज का प्लॉट दिखाया था। इस प्लॉट का सौदा 16 लाख रुपये में तय हुआ था। दिसंबर 2024 को उनके द्वारा चार लाख रुपये और फरवरी 2025 को चार लाख रुपये दे दिए गए, जबकि शेष रकम अप्रैल माह में बैनामा कराने पर देने की बात तय हुई थी। आरोप है कि अप्रैल म...