अमरोहा, मई 13 -- प्लॉट बेचने का झांसा देकर 28.50 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोपियों ने न तो प्लॉट का बैनाम कराया और न ही रुपये वापस किए। तकादा करने पर उल्टा रौब झाड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट निवासी कारोबारी आर्येंद्र आर्य की कैलसा बाईपास निवासी संदीप कुमार गुप्ता से अच्छी जान-पहचान थी। आरोप है कि साल 2020 में संदीप कुमार गुप्ता ने कैलसा रोड पर अपना 240 गज का एक प्लॉट बेचने की बात कही। 18500 रुपये प्रति गज के हिसाब से 40.40 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। लिहाजा, आर्येंद्र आर्य ने संदीप गुप्ता के खाते में सात लाख रुपये आरटीजीएस कर दिए। सात फरवरी 2021 तक 28.50 लाख रुपये का भगुतान कर दिया। इसके बाद आर्येंद्र आर्य ने संदीप गुप्ता से प्लॉट का बैनामा कराने के लिए कहा तो उन्होंने किसी भी सूरत हामी नहीं भरी और ...