बदायूं, अगस्त 25 -- हजरतपुर क्षेत्र के गांव पिपला निवासी सुनील कुमार सिंह ने डीएम को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि उसने गांव कलक्टर नगला थाना हजरतपुर निवासी एक व्यक्ति से तीन अप्रैल 2021 को प्लॉट खरीदा था। जिसका बैनामा व दाखिल खारिज भी हो चुका है। जिसका इंतखाब भी उसके पास है। 22 अगस्त 2025 को गांव कलक्टर नगला निवासी कुछ लोगों ने उसके प्लॉट पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से नींव की खुदाई कर रहे थे। कब्जे की सूचना पाकर वह अपने प्लॉट पर पहुंचा और नींव खुदाई का विरोध किया। जिस पर आरोपियों ने उससे कहा कि प्लॉट उन लोगों ने लेखपाल को एक लाख रुपये देकर लिया है। जिस पर उसने हल्का लेखपाल को फोन किया। आरोप है कि लेखपाल ने उसे गालीगलौज देकर कहा कि कब्जाधारक ही उस पर मकान बनवाएंगे। इसी बीच एक आरोपी उसे जान से मारने की नियत से रायफल देकर दौड़ा। किसी...