फिरोजाबाद, जुलाई 19 -- शिकोहाबाद के माधौगंज में प्लॉट पर दीवार लगाकर कब्जा करने के प्रयास में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इन्द्रेश निवासी भरथना जिला इटावा का कहना था कि उसके परिवार ने माधौगंज के गढ़ूमा रोड एक प्लॉट लिया था। जिस पर चार माह पहले परिवार के ही लोगों ने दीवार लगाकर कब्जा करने का प्रयास किया था। उस समय पुलिस ने दखल देते हुए कब्जा रूकवा दिया। आरोप है कि उन्होंने गुरुवार को फिर से मिट्टी डलवा कर प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। जब पीड़ित के साले रचित एवं चचिया ससुर संजय ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार का कहना है कि माधौगंज मे...