सहारनपुर, नवम्बर 4 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के पुराना आवास विकास में पूर्व सांसद से खरीदे गए प्लॉट पर दो भाइयों ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर कब्जे का प्रयास किया। यहां तक कि फर्जीवाड़ा करते हुए प्लॉट पर लोन भी ले लिया। दोनों आरोपी भाइयों को नामजद करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। हरिद्वार के थाना रानीपुर अंतर्गत गढ़मीरपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र कर्म सिंह के मुताबिक उसके भाई सूर्य कुमार ने पूर्व सांसद से पुराना आवास विकास में एक प्लाट छह जून 2008 को खरीदा था। उसका आरोप है कि सौराना निवासी दो भाई सतीश कुमार, अमित कुमार पुत्रगण कटार सिंह उसके भाई के प्लॉट पर कब्जे के प्रयास में है। आरोप है कि 11 सितंबर 2025 को जब वह अपने भाई, बहनोई व कुछ अन्य रिश्तेदारों के साथ प्लॉट पर गया तो वहां चारदिवारी के दरवाजे के ऊपर कुछ अन्य लोगों क...