हरिद्वार, नवम्बर 14 -- ज्वालापुर में आवासीय प्लॉट पर कब्जे की कोशिश, दीवार तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदर सिंह राणा के मुताबिक चमोली के कर्णप्रयाग निवासी प्रताप सिंह लूथरा ने शिकायत कर बताया कि वर्ष 2011 में ग्राम ज्वालापुर में मोहन सिंह से प्लॉट खरीदकर बाउंड्रीवाल भी बना ली थी। मोहन सिंह ने यह प्लॉट आशीष द्विवेदी से लिया था। आरोप लगाया कि आरोपी संदीप धीमान और सुनील रावल बीते वर्षों से इस प्लॉट पर कब्जे की कोशिश में लगे थे। उन्होंने वर्ष 2018 में कोर्ट से स्टे भी ले रखा है। आरोप है कि आरोपियों ने आपराधिक मिलीभगत कर इसी प्लॉट का रजिस्टर्ड विक्रय पत्र विकास की पत्नी रंजीता के नाम करवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...