बुलंदशहर, जून 8 -- एक व्यक्ति के प्लॉट पर उसके भाई ने ही भूसा-बिटौरा रखकर कब्जा कर लिया। पीड़ित ने कब्जा हटाने का प्रयास किया तो उसे एवं उसकी पत्नी से मारपीट कर गोली मारने की धमकी दी गई। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में बीबीनगर के गांव लुधपुरा निवासी पीड़ित नौरंग सिंह ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि वर्ष 2007 में उसने गांव हीरापुर में एक प्लॉट खरीदा था। आरोप है कि उसके भाई कृपाल सिंह ने उसकी सहमति के बगैर ही उसके प्लॉट पर भूसा आदि डालकर कब्जा कर लिया है। 22 मई को उसने प्लॉट पर पहुंचकर भूसा-बिटौरा आदि हटाने के लिए कहा तो आरोपी कृपाल सिंह ने उसे एवं उसकी पत्नी कमलेश के साथ बुरी तरह गाली-गलौच एवं मारपीट की। उन दोनों को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी गई। देहात पुलिस ने...