मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- नगर के मोहल्ला बाजार में स्थित एक प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा करने पहुंचे लोगों को रोका तो बुरी तरह से मारपीट करके घायल कर दिया। वही 20 लाख की रंगदारी भी मांगी गई। इस मामले को लेकर अदालत के आदेश पर आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बिलारी के मोहल्ला अंसारियान के मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद रफी ने मोहल्ले के ही अफजल रजा, शोएब अख्तर,अयाज सिद्दीकी, भोजपुर के प्यारे, रुस्तम नगर सहसपुर के ताहिर, मुरादाबाद के सिराजुद्दीन, बिलारी के साकिर हुसैन, थावंला गांव के शाने आलम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें कहा कि उनका एक मोहल्ला बाजार में 94.95 वर्ग मीटर का प्लांट है। जिसे उन्होंने 25 जून को बलविंदर सिंह से खरीदा था। जिस पर वह काबिज हैं।अफजल रजा पर कई मुकदमे अदालत में विचाराधीन है। उसके गैंग में सभी लोग शामिल है. जो अवैध ...