अमरोहा, अप्रैल 29 -- हथियार लेकर प्लॉट पर कब्जा करने के इरादे से पहुंचे लोगों ने हमला कर किसान को लहूलुहान कर दिया। विरोध के बीच मंसूबा नाकाम होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में न्यायालय के आदेश पर मामले चार नामजद व पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव मिलक बिकनी में अश्वनी का परिवार का रहता है। कुछ साल पहले उन्होंने शहर में एक प्लॉट का बैनामा कराया था। इसके बाद से लगातार प्लॉट पर उनका कब्जा चला आ रहा है। उनका आरोप है कि नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव नगली शेख के रहने वाले सत्तार और खलील खां काफी समय से उनके प्लाट पर अवैध तरीके से कब्जा करने की फिराक में लगे हुए हैं। कूटरचित दस्तावेज के आधार पर दोनों ने प्लॉट का फर्जी बैनामा ...