उरई, जनवरी 14 -- उरई। आटा थाना क्षेत्र के अजनारा में पैतृक संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद सामने आया है। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि उसके हिस्से के प्लॉट पर जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है और विरोध करने पर मारपीट की गई। शिकायती पत्र में पीड़ित ने बताया वह तीन भाइयों के साथ पैतृक संपत्ति और प्लॉट पर निवास और उपयोग करता आ रहा है। अभी तक संपत्ति का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन भाई आपसी सहमति से अपने-अपने हिस्से पर काबिज हैं और विवाद नहीं रहा। शिकायत के अनुसार, अक्टूबर में पीड़ित के हिस्से वाले प्लॉट पर परिजनों ने बिना किसी अधिकार के निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब पीड़ित ने विरोध किया तो उसके व पत्नी के साथ मारपीट की। इस पर थाना आटा में शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने समझौता करा दिया था। आरोप है कि इसके बावजूद 11 जनवरी 2...