हापुड़, फरवरी 24 -- प्लाट पर कब्जे के प्रयास का विरोध करने पर घर में घुसकर तांडव मचाने वाले दबंगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीडि़त पक्ष ने कोर्ट की शरण ली। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव करीमपुर निवासी डबलेश की पत्नी सुमन ने थाने में कोई सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण लेकर दबंगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि गांव के ही दबंग लोग मनवीर, नेपाल, अमन आदि उसके प्लॉट पर अवैध ढंग में कब्जा करने का प्रयास करते आ रहे हैं। इसी रंजिश में उसके पति के साथ मारपीट की गई थी, परंतु कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा दबंगों के विरुद् कोई कार्रवाई किया जाना संभव नहीं हो पाया है। पीडि़ता का कहना है कि पंद्रह जनवरी को थाने में शिकायत करने से नाराज होकर अमन, मनवीर, नेपाल, राजो, मल्लो आदि प्लॉट पर कब्जे का प्रय...