फरीदाबाद, जनवरी 31 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुजेसर थाना पुलिस ने बड़खल के तहसीलदार समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि तहसीलदार ने एक व्यक्ति के दो हजार गज के औद्योगिक प्लॉट को किसी और का बताकर नीलाम कर दिया। अरोपियों ने प्लॉट मालिक की बात नहीं सुनी। यहां तक कि जिला उपायुक्त कार्यालय के आदेश को भी नजरअंदाज किया गया। पुलिस ने विभिन्न पहलूओं से मामले की जांच कर रही है। उधर, आरोपी तहसीलदार से उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर संपर्क किया, लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल पाया। ------- जिला उपायुक्त के आदेश को किया नजरअंदाज शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने तुरंत तत्कालीन तहसीलदार बड़खल और जिला कलेक्टर फरीदाबाद के कार्यालय से संपर्क किया। जहां शिकायत की। इसको लेकर उपायुक्त ने आदेश दिए। पीड़ित का आरोप ह...