मेरठ, फरवरी 12 -- मेरठ। माइक पर प्लॉट निकलने का नाम सुनते ही आवेदकों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने तालियां बजाई और मेडा कर्मियों ने सफल आवेदकों का चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा कराया। मंगलवार को कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला भामाशाह पार्क का, जिसमें मेडा द्वारा ईडब्लूएस प्लॉटों की लॉटरी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंच पर शीशे के दो पारदर्शी बॉक्स रखे हुए थे, जिसमें एक बॉक्स में आवेदकों के नाम की पर्ची और दूसरे में आवासीय योजना में काटे गए प्लॉटों के नंबर की पर्ची रखी गई थी। मेडा अधिकारी आवेदकों से ही नाम और प्लॉट की पर्ची निकलवाते रहे और सफल आवेदकों की माइक से घोषणा होती रही। आवेदकों ने मेडा के लॉटरी सिस्टम की न केवल तारीफ की बल्कि सफल आवेदकों को बधाई भी दी। इस मौके पर मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता पवन भारद्वाज, अनिल कुमार, थमन ...