लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। ईएमआर पर प्लाट देने के झांसे में फंसा कर एक कंपनी के लोगों ने इंदिरानगर की महिला से 10 लाख रुपये हड़प लिए। एग्रीमेंट के बाद भी जब पीड़िता को प्लाट नहीं मिला तो उसने थाने में शिकायत की। केस दर्ज नहीं हुआ उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश से पीड़िता ने कंपनी के निदेशक सहित दो लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया है। इंदिरानगर ए-ब्लॉक की रिंकी बाला ने बताया कि साल 2015 में विपुल खंड-5 स्थित आरएआर ग्रुप इंफ्राटेक कंपनी निदेशक अमित मिश्रा व कर्मी जितेंद्र से ईएमआई पर प्लाट खरीदने की बात हुई। कंपनी के लोगों ने बताया कि मोहनलालगंज स्थित इको सीनपैली योजना में प्लॉट मिल जाएगा। आरोपियों की बातों में फंस कर रिंकी ने 50 हजार रुपये एडवांस देकर 1250 वर्ग फीट का प्लॉट बुक कराया था। जुलाई 2019 में किस...